News

भी खरीदते हैं 5G फोन तो ये हो सकते हैं इसके नुकसान

 5G स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में बना चुके हैं अपनी जगह

अभी 5G नेटवर्क रोलआउट होने में लगेगा लंबा समय

जानें नया 5G फोन खरीदना क्यों हो सकता है घाटे का सौदा

5G फोन खरीदना हो सकता है आपके लिए घाटे का सौदा

भारत में 5G नेटवर्क उपलब्ध होने से पहले ही इसका क्रेज़ बढ़ता जा रहा है और 5G स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ती जा रही है। बहुत सी कंपनियाँ 5G स्मार्टफोंस पेश कर चुकी हैं हालांकि अगर आप 5G स्मार्टफोन अभी से खरीद लेते हैं तो यह एक घाटे का सौदा हो सकता है। स्मार्टफोन निर्माता 2021 में बहुत से 5G स्मार्टफोन को लाने वाली हैं जिन्हें भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए पेश किया जाएगा। हालांकि यजर्स को सस्ते 5G स्मार्टफोन खरीदने से बचना चाहिए। ऐसा क्यों ये हम आगे बताने जा रहे हैं।


5G स्पेकट्रम आवंटन नहीं


 

Reliance Jio और Airtel ने 5G सर्विस का ऐलान किया है लेकिन इसके रोलआउट में देरी हो सकती है क्योंकि अभी 5G स्पेक्ट्रम का आवंटन नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि 5G सर्विस को भारत में मिड-2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। अभी भारत में 5G नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। 5G नेटवर्क दो फ्रिक्वेंसी बैंड सपोर्ट करता है। इसमें से एक सब-6 GHz और दूसरा एक हाई फ्रिक्वेंसी मिलीमीटर वेव है, जिसके लिए 100Ghz और इससे ज्यादा की जरूरत होती है जिसकी नीलामी प्रक्रिया होनी है। ऐसे में अगर आप अभी से 5G स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 4G नेटवर्क पर भी काम चलाना होगा।


5G को रोलआउट होने में लगेगा समय

पिछले 2 साल में 5G नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में काफी कम किया गया है लेकिन 5G के जारी होने में अभी लंबा वक्त लगेगा। जैसे शुरुआत में 4G नेटवर्क को कुछ ही रीज़न में पेश क्या गया था ऐसे ही 5G को भी कुछ ही 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Poco M3 Pro 5G's display and battery detailed ahead of launch

Redmi Note 8 2021 is now official with Helio G85 chipset

Apple iMac 2021 launched with M1 processor, 24-inch display, and thinner design: prices in India, specifications